Download aadhaar card | 5 आसान तरीके

How to Download Aadhar card pdf की प्रक्रिया नीचे Step by Step दी गयी है | आप इस आर्टिकल को पूरा पूरा पढ़कर आसानी से आपना आधार कार्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है तथा उसे प्रिंट भी कर सकते है |आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जो एस प्रकार से निम्नलिखित है-

  • Aadhaar Number
  • Virtual ID Number
  • Enrolment ID Number
  • उपर्युक्त तीनों में से कोई एक
  • Aadhaar link mobile number
  • Name and Birth Year

Download Aadhar Card by Aadhaar Number

Download aadhaar card करने के लिए अगर आपके पास केवल आधार नंबर है तो आप इसके द्वारा आपने आधार कार्ड को पीडीऍफ़ में download कर सकते है याद रहे की आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो | आधार लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए जिस पर OTP जायेगा | आगे आपको स्टेप दिए गए है आप इसे पढ के आपने आधार कार्ड को पीडीऍफ़ में download कर सकते है| |

Step 1: आपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी भी ब्राउजर (ब्राउजर का मतलब जैसे Google Chrome, Firefox आदि |) को ओपन करने के बाद आपने ब्राउजर में https://myaadhaar.uidai.gov.in/ टाइप करके आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट को खोले |

Step 2: जब आप ऊपर दिए गए web एड्रेस पर जायेंगे तो आपको एक नया पेज दिखाई देगा | इस पेज में आपको Download Aadhaar पर क्लिक करना है, इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुँच जायेंगे |

Step 3: इस पेज में आप Aadhaar Number वाले आप्शन को चुनेंगे उसके बाद आप आपने 12 अंको के Aadhaar Number को डालेंगे   

Download aadhaar card

Step 4: इसके बाद आप नीचे दिखाई दे रहे Captcha कोड को सही सही नीचे दिख रहे Enter Captcha पर जा कर दाहिने तरफ दिख रहे captcha को भरेंगे | उसके बाद Send OTP पर क्लिक करेंगे |

Note: नीचे दिख रहे Do you want a masked Aadhaar पर नहीं क्लिक करेंगे |

Step 5: उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को आपको नीचे दिख रहे Enter OTP वाले बॉक्स में भरना होगा | उसके नीचे दिख रहे Verify & Download पर क्लिक करेंगे | उसके बाद आपका आधार कार्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जायेगा |

Step 6: आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद जब आप उस pdf को खोलेंगे तो आपसे एक पासवर्ड माँगा जायेगा | यह पासवर्ड आपको आपने नाम के पहले चार word इंग्लिश में कैपिटल लेटर में लिखना होगा साथ साथ आपके जन्म का जो वर्ष होगा उसको | दोनों को मिला कर आप जब पासवर्ड के आप्शन में डालेंगे तो आपका आधार कार्ड खुल जायेगा और दिखने लगेगा | पासवर्ड के लिए जैसे आपका नाम है Dileep Kumar और आपकी जन्मतिथि है 25/07/2000 तो आप पासवर्ड डालेंगे “DILE2000” |

NOTE-आप किसी भी माध्यम से ऊपर दी गए तरीकों का उपयोग करके आपना Download aadhaar card आसानी से कर सकते है | सभी माध्यम से डाउनलोड करने का तरीका एक ही जैसा है |

How to Download e-Aadhaar Card by Virtual ID (VID)

VIRTUAL ID से आधार कार्ड डाउनलोड करना उतना ही आसान है जितना की आपने अभी आधार कार्ड नंबर से आपना आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका सिखा है | आइये आपको हम विस्तार से बताते है की आप VIRTUAL ID से कैसे आपना Download aadhaar card कर पाएंगे |

Step 1: सबसे पहले आपको आपने मोबाइल या लैपटॉप के किसी ब्राउज़र को OPEN करके आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट My Aadhaar पर पर जायेंगे |

 Step 2:  My Aadhaar पर जाने के बाद आपको नीचे दिख रहे Download Aadhaar वाले आप्शन को चुनेगे |

 Step 3: उसके बाद नीचे दिख रहे VIRTUAL ID NUMBER वाले आप्शन का चुनाव करेंगे |

Download aadhaar card

Step 4: Virtual ID नंबर को डालेंगे, उसके बाद नीचे दिख रहे Enter Captcha वाले बॉक्स में सामने काले रंग के दिख रहे कोड को डालेंगे। उसके बाद  Send OTP पर क्लिक करेंगे।

Step 5: अब आपके आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, उसे आप नीचे दिख रहे Enter OTP वाले बॉक्स मे डालना होगा उसके बाद आप Verify And Download पर क्लिक करेंगे। अब आपका आधार कार्ड PDF मे डाउनलोड हों जाएगा।

Step 6: पासवर्ड डाल कर आप उस PDF फाइल को Open कर उसे प्रिंट भी कर सकते है।

Download Aadhar Card by Using Enrollment Number (EID)

यदि आपके पास आधार कार्ड नंबर नहीं है। आपने आधार कार्ड नया बनवाया है, तो आपको एक रशीद मिली होगी जिस पर Aadhar card Enrollment Number के साथ साथ Date और time भी दिया होगा। आप इसकी सहायता से भी आपना Download aadhaar card कर सकते है। आप नीचे दिए गए Step को fallow कर आपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Step 1: आधार कार्ड की official वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाए। उसके बाद My Aadhaar वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 2: उसके बाद नीचे दिख रहे Download Aadhaar Option पर क्लिक करे जिसके बाद आपको नीचे फोटो में दिखाई दे रहे Option की तरह एक विंडो खुल के आयेगा।

Download aadhaar card

Step 3:  आपको नीचे दिख रहे तीन Option मे से Enter Enrollment ID and वाले Option को select करना होगा। उसके बाद आपके पास एक New Option दिखाई देगा।

Step 4: अब आपको आपने 14 अंकों वाले के  enrollment ID Number को भरना होगा। उसके बाद आपको date and time को भरना होगा।

Step 5: ध्यान रहे कि आपको Date और time भरते समय आपको टाइप नहीं करना है। Date के आगे दिख रहे कैलेंडर के icon से आपको Date को Select करना है और इसी तरह Time के आगे दिख रहे घड़ी वाले icon पर जब क्लिक करेंगे तो आपको Time डालने का ऑप्शन आयेगा। आप Time में घंटे, मिनट और सेकंड को अलग अलग Select कर लेंगे।

Step 6: उसके बाद आपको Captcha वाले बॉक्स में दिख रहे Captcha कोड को डालना है उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है।

Step 7: अन्त में आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा उसको भर कर Verify And Download वाले बटन पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड PDF में डाउनलोड हो जाएगा।

How to Download e Aadhar Card by Name and Date of Birth

यदि आपको आपना आधार कार्ड नंबर, आधार Enrollment Number और Virtual ID नहीं याद है तो, आप आपने Name और DOB के द्वारा भी आपना Download aadhaar card कर सकते है। पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

Note : ध्यान रहे कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर या Email Id का लिंक होना अनिवार्य है।

Step 1: नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आधार कार्ड की official वेबसाइट पर चले जाएंगे।

Visit Here लिंक पर क्लिक करने के बाद एक New विंडों खुल के आयेगा।

Step 2:  आप आपना पूरा नाम डालेंगे। आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर अथवा Email Id में से कोई एक भरेंगे।

Step 3: Captcha कोड भर कर  Send OTP button पर क्लिक करेंगे। आपने जो Email Id अथवा जो मोबाइल नंबर me से जो डाला है उस पर एक OTP जाएगा।

Step 4: OTP को भरने के बाद आप Verify OTP वाले button पर क्लिक करेंगे।

Step 5: अब आपको एक मैसेज दिखायी देगा कि आपके मोबाइल नंबर पर Aadhaar Number/ Enrollment Number भेज दिया गया है।

Step 6: इसके बाद आपको आपना अब आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा। इसके लिए जो मैंने पूरी प्रकिया ऊपर बताया है Download Aadhaar Card By Aadhar number को पढ़कर आपना अब आधार कार्ड PDF में आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

How to Download your e Aadhar Card from DigiLocker

DigiLocker एक cloud-based डिजिटल platform है ।जिसमें आप आपने सभी जारी हुए Documents को रख सकते हो। उसका Verification भी कर सकते हो। DigiLocker में आपके जितने Documents अभी तक जारी हुए है उसे add कर सकते है। जैसे pan card, Aadhar card, DL, Marksheet, School या college Certificate.. Etc. ये सभी आपके मान्य होंगे भी। आगे आप पढ़ने के बाद ये जान जाएंगे कि DigiLocker से आपने आधार कार्ड की PDF कॉपी कैसे Download करे।

Step 1: सबसे पहले आप DigiLocker की Official Website पर जाएंगे अथवा DigiLocker aap को आपने फोन में install कर लेंगे  https://digilocker.gov.in

Step 2: अगर आपने पहले से DigiLocker अकाउंट बना रखा है तो  Sign In” button पर क्लिक करेंगे। ( अगर आपने नहीं बनाया है तो Sign Up कर लेंगे) आप किससे Sign In करना चाहते है mobile number, username or Aadhaar तीनों मे से किसी एक को चुनेंगे। आप Aadhaar Number वाले Option को चुने।

Step 3: आपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे उसके बाद आप से 6 अंकों का एक पिन माँगा जाएगा। अगर आप आपना पिन भूल गए है तो नीचे Forget Pin वाले Option पर क्लिक करके उसे New Pin सेट कर सकते है।

Step 4:  आप आपने DigiLocker Account में प्रवेश कर जाएंगे। वहाँ पर नीचे दिख रहे Issued Document वाले Options पर क्लिक करेंगे। फिर आपने जितने Documents aad किए होंगे सब दिखने लगेगा।

Step 5: आप Aadhar card वाले Option पर क्लिक करके Download aadhaar card कर सकते है।

How to Download Masked Aadhar Card

Masked Aadhar card हमारे aadhar card की ही तरह होता है बस अन्तर केवल इतना है कि Masked Aadhar मे आपके आधार कार्ड नंबर को Hide कर दिया जाता है और अंतिम के केवल चार अक्षर को ही दिखाया जाता है। आगे हम देखेंगे कि आप कैसे आपना Masked Download aadhaar card कर सकते हैं।

Step 1:  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आधार कार्ड की Official वेबसाइट पर पर पहुच सकते है।  https://myaadhaar.uidai.gov.in/

Step 2: Masked Aadhar card Download करने के लिए नीचे दिख रहे तीनों Options (Aadhaar Number, Enrollment ID or Virtual ID) में से जो आपके पास हो उसको चुनेंगे

Step 3: Aadhaar Number, Enrollment ID or Virtual ID मे से किसी एक का नंबर डालकर Send OTP वाले बटन पर क्लिक करेंगे। आपके आधार मे जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर OTP जाएगा।

Step 4: आगे बढ़ने पर आपको एक Option दिखेगा Do you want a Masked Aadhaar? आप YES पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएंगे।

Step 5: अंत में मोबाइल पर जो OTP आपने प्राप्त किया हुआ है उसको डालकर Verify And Download वाले बटन पर क्लिक करेंगे। अब आपका Masked Aadhar Card Download हो जाएगा ।

Get Aadhaar Card without Registered Mobile Number

 यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं लिंक है तो आपके पास दो Options होते है।

पहला आप आधार कार्ड की वेबसाइट से PVC कार्ड के लिए apply कर सकते है। इसमें आपका आधार कार्ड प्रिंट हो करके आपके घर पहुच जाएगा ।

दूसरा अगर आपको तत्काल जरूरत है तो आपने नजदीकी Aadhar Center पर जा करके आपने डिटेल्स को बता करके उनसे प्राप्त कर सकते है।

यदि आप हमसे सहायता प्राप्त करना चाहते है तो आप बेहिचक हमसे हमारे Whatsaap के द्वारा जुड़ कर सहायता प्राप्त कर सकते है | Join Me 

Leave a Comment

× Chat Now