UP ITI Admission : यूपी आईटीआई प्रवेश

आज के इस आर्टिकल में आप सभी लोग का स्वागत है आज हम सब जानेंगे कि UP ITI Admission कब होता है और आईटीआई कौन-कौन ट्रेड से कर सकते हैं | आईटीआई का फॉर्म कब भरा जाता है और फॉर्म किस तरीके से भरे यह सभी जानकारी आप आज के इस लेख में जानेंगे? राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश ने एडमिशन के लिए आवेदन फार्म जारी कर दिए हैं |
फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है-

UP ITI Admission की विस्तृत जानकारी

इवेंट्स
तिथियां
आवेदन की शुरुआत 12/05/25
आवेदन की अंतिम तिथि 05/06/2025
पेमेंट की अंतिम तिथि 05/06/2025

 

नोट – मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग कब से चालू होगा यह आपको आईटीआई के वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा अभी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है |

यूपी आईटीआई 2025 आवेदन शुल्क ( UP ITI 2025 Admission form Fees )

श्रेणी   फीस
जनरल/ओबीसी 250 रुपए
एससी/एसटी 150 रुपए

UP ITI Admission 2025 Eligibility Criteria in Hindi:-

आईटीआई करने के लिए मिनिमम साक्षरता दर कक्षा 08 पास होना चाहिए | अगर आप कक्षा 10 पास हैं तो आपके लिए बहुत सारे अवसर होंगे | किसी-किसी ट्रेड के लिए इंटरमीडिएट भी साक्षरता अनिवार्य होती है | उन सभी की जानकारी नीचे आपको दी जाएगी|
आईटीआई में एडमिशन के लिए आयु सीमा कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए |

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं या उसके समक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया हो |
  • अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो |
  • अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए |
  • अधिकतम आयु की कोई समय सीमा नहीं है |

यह भी पढ़े-Download aadhaar card | 5 आसान तरीके

UP ITI Admission

यूपी आईटीआई 2025 आवेदन पत्र (UP ITI Admission Form in Hindi)

यूपी आईटीआई में एडमिशन के लिए आपको उत्तर प्रदेश की राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा| जिसका लिंक नीचे दिया गया है | फॉर्म भरने के कई चरण हैं, सभी चरणों का उल्लेख नीचे किया गया है | जिसका भली भारत अवलोकन करके आप अपने फार्म को आसानी से भर पाएंगे | फॉर्म को भरने से पहले फॉर्म में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज आपके पास होनी चाहिए| इन दस्तावेजों की लिस्ट आपको नीचे दी जा रही है आप इसको पढ़कर अपना दस्तावेज तैयार रखें | जो आवश्यक डॉक्यूमेंट है वह निम्नलिखित प्रकार से है-

  • 10th Marksheet
  • Aadhar Card
  • Mobail Number
  • Email ID
  • Photo
  • Signature

यूपी आईटीआई 2025 आवेदन फॉर्म कैसे भरें

  • अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट को खोलना होगा Open Now |
  • उसके बाद Online Submission of Application for Admission for Session 2025-26 पर क्लिक करना होगा |up iti admission
  • इस तरीके से आपको एक पॉप अप शो होगा जिसमें आवश्यक सूचना लिखा रहेगा कि आप अपना फॉर्म फीस किस किस तरीके से कटा सकते हैं आप नीचे ओके बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएंगे |
  • अब आवेदन फार्म खुल जाएगा | नीचे दिख रहे आवेदन फार्म में आवेदक को अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, अपना वर्ग, मोबाइल नंबर भरकर ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा | अगले चरण पर पहुंचने से पहले आवेदक के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा , जिसे नीचे दिख रहे बॉक्स में भरकर वेरीफाई एंड प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा |
  • नीचे दिख रही सभी पेज को आसानी से और ध्यान से सही-सही तरीके से भरे |
  • उसके बाद आपको अपने संस्थान को चुनना होगा कि आप सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं या प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते हैं अथवा सरकारी या प्राइवेट दोनों कॉलेज से करना चाहते हैं | जिस भी ऑप्शन का चुनाव आप करेंगे इस प्रकार के कॉलेज आपको अलॉट किए जाएंगे |
  • मांगी गई आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो और अपने हस्ताक्षर को अपलोड करेंगे|
  • नीचे दिख रहे आवश्यक शुल्क का भुगतान करेंगे|
  • आवेदन फार्म का फाइनल प्रिंटआउट अपने पास सेव कर लेंगे |

आप विस्तृत जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं –क्लिक करें और देखें

यूपी आईटीआई 2025 मेरिट सूची (UP ITI 2025 Merit List in Hindi)

आवेदन फार्म की अंतिम तिथि पूरी हो जाने के बाद उसके कुछ सप्ताह बाद आवेदकों का मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा यह मेरिट लिस्ट आपके हाई स्कूल के प्राप्तांक के आधार पर बनाया जाता है | जिस प्रकार से आपका नंबर जितना अधिक होगा उसी प्रकार से आपको सरकारी कॉलेज मिलने का अवसर ज्यादा होगा| मेरिट लिस्ट का प्रकाशन होने के बाद अगर आपका चयन हो जाता है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा| और आप वेबसाइट से अपना एडमिशन का ऑफर लेटर डाउनलोड करके अलॉट किए गए कॉलेज पर जाकर की एडमिशन करवा सकते हैं | अगर आपके पास मैसेज नहीं आया है तब भी आप वेबसाइट पर जाकर की अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं | अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है अथवा आपको कोई कॉलेज नहीं मिला है | तो आप उदास नहीं होंगे | क्योंकि आईटीआई में एडमिशन के लिए कई चरणों में मेरिट सूची जारी की जाती है, हो सकता है आपका नाम दूसरे चरण में या तीसरे चरण में हो |

Frequently Asked Questions (FAQs)

1.यूपीआईटीआई प्रवेश 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

एडमिशन के लिए अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में भर सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी ऊपर दी गई है|

2.आईटीआई का फॉर्म 2025 में कब निकलेगा?

आवेदन फॉर्म 12 में को ही जारी कर दी गई है की अंतिम तिथि 5 जून 2025 को है |

3.यूपी गवर्नमेंट कॉलेज में आईटीआई की फीस कितनी होती है?

गवर्नमेंट कॉलेज में आईटीआई की फीसअथवा प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई की आवेदन फॉर्म भरने की फीस अलग है और मेरिट निकालने के बाद आपको प्रवेश लेने के लिए जो चीज देनी पड़ती है और अलग | आवेदन फार्म की फीस 250 से 150 रुपए तक होती है | प्रवेश की फीस कैटगरी के अनुसार अलग अलग होती है | जिसमे से 400 से 700 तक ही सरकारी कॉलेज की फीस होती है |

4.आईटीआई में एडमिशन कैसे होता है?
आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए पूरी प्रिक्रिया ऑनलाइन होती है | आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा उसके बाद मेरिट सूचि जरी होगी फिर एडमिशन आपका होगा | प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन के लिए भी आपको फॉर्म भरना पड़ता है लेकिन आप उस कॉलेज में एडमिशन आराम से प् सकते है | कॉलेज से संपर्क करके |

Leave a Comment